OPPO A58 4G : मात्र 13 हजार में मिलेगा  12GB RAM और 50MP Camera जानिए कब होगा भारत में लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO A58 4G : हाइलाइट

  • इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है ।
  • यह 6 जीबी वर्चुअल रैम से लैस है।
  • इसमें 33W सुपरवूक मिलता है।

 

OPPO कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OPPO A58 4G लॉन्च किया है। ओप्पो का यह मोबाइल 6GB रैम और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पावर के साथ इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया गया है। ओप्पो A58 4G फोन की भारत लॉन्च स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन आप इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानना कहहते हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है ।

ओप्पो A58 4G स्पेसिफिकेशंस

Display : ओप्पो ए58 4जी फोन में 6.72 इंच का फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। स्क्रीन एक एलसीडी पैनल पर बनी है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 550nits ब्राइटनेस और 391PPI जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करती है।

 

Samsung Galaxy Z Fold 5 : DSLR की बैंड बाजा देगा सैमसंग का ये बीच से मुड़ने वाला दमदार फोन, लोगों ने देखते ही खरीद लिया

 

Camera : फोटोग्राफी के लिए, 7 बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। इसी तरह ओप्पो ए58 4जी फोन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है।

OPPO A58 4G मेमोरी: ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन 6 जीबी रैम मेमोरी के साथ पेश किया है। फोन में 6 जीबी वर्चुअल रैम तकनीक भी है जो फिजिकल 6 जीबी रैम के साथ 12 जीबी रैम पावर देती है।

OPPO A58 4G बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओप्पो के इस मोबाइल में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

प्रोसेसर: OPPO A58 4G एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर लॉन्च किया गया है । प्रोसेसिंग के लिए आपको इसमें  मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.0GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G52 GPU है।

Other फीचर्स : ओप्पो ए58 4जी फोन में डुअल सिम के साथ-साथ वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम जैक, एनएफसी और  IPX4 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now