Muaai Dihala Rajaji Song : कभी भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा Monalisa अब टीवी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी ने सालों से सभी को लुभाया है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है।
वैसे, दोनों ने साथ में काफी काम किया। लेकिन पवन सिंह और मोनालिसा के गाने ‘मुआ देले राजाजी’ (pavan monalisa hot video) की बात ही कुछ और है। इस गाने में दोनों ने जबरदस्त रोमांस किया और सभी को मदहोश कर दिया. पवन सिंह और मोनालिसा के बोल्ड सीन देख फैंस की सांसें अटक गईं।
इस गाने में मोनालिसा लाल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. मोनालिसा को इस रूप में देखकर पवन सिंह कंट्रोल नहीं कर पाते और उनके साथ रोमांस करने लगते हैं। पवन राजा और मोनालिसा के गाने ने यूपी-बिहार में मचाया तहलका. आज भी ये गाना बेहद लोकप्रिय है।
Muaai Dihala Rajaji | Monalisa Bhojpuri sexy video| SAIYAN JI DILWA MANGELEIN |
बता दें ‘मुआ देले राजाजी’ को अब तक 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जल्द ही यह 50 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगी। आपको पवन सिंह और मोनालिसा का यह धमाकेदार और बोल्ड गाना कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं
Namrata Malla Sexy Video
