कम बजट सेग्मेंट में हमेशा कुछ नया और बड़ा लेकर आने वाले मोबाइल ब्रांड ITEL ने भारत में एक और लेटेस्ट मोबाइल फोन itel P40+ लॉन्च कर दिया है। 9 हजार से भी कम कीमत मे 7 हजार mah बैटरी देने वाला आईटेल पी40 प्लस इंडियन मार्केट का पहला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे मे आप नीचे पोस्ट मे पढ़ सकते हैं ।
itel P40 plus Price
आईटेल पी40+ सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है । इस फोन मे 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी बिक्री 14 जुलाई से शुरू होने वाली है । जिसे 499 रुपये में एडवांस बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेजन इंडिया प्राइम डे सेल 2023 के बाद इसका दाम बढ़ाया भी जा सकता है। itel P40+ सिर्फ 8,100 रुपये में शॉपिंग साइट Amazon पर उपलब्ध कराया गया है ।
Vivo Y27 5G हुआ लांच 50MP कैमरा और 5,000 mAh की दमदार बैटरी , कीमत जानकार चोंक जाओगे
डिटेल्स : आइटेल पी 40 प्लस
- Display 6.8″ HD+ 90Hz
- 13MP Dual Camera
- 8GB RAM (4GB RAM+4GB RAM)
- 128GB Storage
- 18W 7,000mAh Battery
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन मे डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फ्लैश लाईट से लैस 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
बैटरी : दमदार पावर बैकअप के लिए itel p40+ में 7,000mah बैटरी मिलती है । साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए 18 वाट का चार्जर भी इस फोन की खूबसूरती को बढ़ा देता है । कंपनी के मुताबिक यह स्मार्ट फोन 18 दिन का स्टेण्डबाई टाईम दे सकता है।