50MP कैमरा के साथ Moto G24 Power हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी, कीमत मात्र 8999 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोटोरोला ने भारतीय उपभोक्ताओं को एक और नए सस्ते डिवाइस का तोहफा दिया है। कंपनी दमदार फीचर्स वाला Moto G24 Power सिर्फ 8,999 रुपये में लेकर आई है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, ब्रांड वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.6 इंच बड़ा डिस्प्ले, IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Moto G24 Power Review

स्पेसिफिकेशंसMoto G24 Power
डिस्प्ले6.6 इंच
चिपसेटहेलियो G85
रैम+स्टोरेज8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
रियर कैमरा50MP डुअल
बैटरी6000mAh
फास्ट चार्जिंग33वॉट
रेटिंगIP52
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14

 

Moto G24 Power Features

Camera: मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है।

Display: ब्रांड ने मोटो जी24 पावर मोबाइल पर 6.6 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले पेश किया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट डिज़ाइन है।

Processor: मोटोरोला जी24 पावर नवीनतम एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा-कोर हीलियो G85 चिपसेट लगाया है। यह 2.0GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड पर चलता है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी52 एमपी2 जीपीयू है।

Battery: पावर बैकअप के लिए Moto G24 Power में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का कॉम्बो है जो यूजर्स को काफी आकर्षित करता है।

Storage: डेटा स्टोर करने के लिए दो विकल्प मौजूद हैं। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

Other Important Features

कनेक्टिविटी: जहां तक ​​कनेक्टिविटी की बात है तो मोबाइल में डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे विकल्प हैं।इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, फेस अनलॉक फीचर, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग और बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Moto G24 Power की कीमत

वेरिएंटकीमत (रुपये)
4GB रैम + 128GB स्टोरेज8,999
8GB रैम + 128GB स्टोरेज9,999

 

Moto G24 Power Price की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
डिवाइस के 4GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये राखी गयी है।

मोटोरोला ओफिसियल वैबसाइट लिंक 

मार्केट में धूम मचाने आया 200MP कैमरे वाला Redmi Note 15 Pro Max 5G स्मार्टफोन, 13,999 रूपये में अभी खरीदिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now