रियमली ने बताया है रियलमी सी 53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है । ज्यादा जानकारी के लिए आगे स्वाइप करें 

– 6.74″ 90Hz Display – 12GB RAM (6GB+6GB) – 5,000mAh Battery – 33W SUPER Charge

रियलमी C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलती है।

यह Realme फोन एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई पर लॉन्च किया गया है।  

इसमें 1.82 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट मिल रहा  है।

Realme C53 स्मार्ट फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च किया गया है।

इनमें 6जीबी रैम मैमोरी दी गयी है जिसके साथ 6जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी शामिल है।

पावर बैकअप के लिए रियलमी सी53 स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में लाया गया  है।

वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस  है।