![]() |
image zee news gallery |
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना : नवंबर तक हुआ योजना का विस्तार
जब देश में सबसे पहले 21 दिन का लोक डाउन लगा तो देश के गरीब लोगों को सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्य सुरक्षा की भी घोषणा की थी और इसके तहत अप्रैल से जून तक तीन महीने गरीबों को मुफ्त में अनाज चाबल और दाल दिया गया था साथ ही उज्जवला योजना के तहत फ्री सिलेंडर भी दिए गए थे
लेकिन अब फिर से इस योजना का विस्तार केंद्र सरकार ने अगले तीन महीने तक कर दिया है और इससे पहले मोदी जी ने कहा भी था कि वो गरीब कल्याण योजना का विस्तार कर रहे हैं क्यूंकि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और गरीब आदमी को ऐसे समय में मदद करना केंद्र सरकार ने जरूरी समझा है ।
केंद्र सरकार की एक केबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लग गई है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार नबंबर तक होगा ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू नवंबर तक दिए जाएंगे
इस बैठक में और क्या क्या फैसले लिए गए आइए इस रिपोर्ट में सब कुछ विस्तार से समझते हैं इसलिए रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ें ये आपके काम की खबर है साथ ही इसे अन्य लोगों को भी बताएं ।
PMGKY
दरअसल केबिनेट को इस बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को मंजूरी मिली है अब इस योजना का विस्तार नवंबर तक हो चुका है अर्थात पांच महीने के लिए इसका विस्तार किया गया है , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बैठक के बाद इस बात की पुष्टि की है ।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि गरीब कल्याण योजन के विस्तार में करीब 90 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इससे देश के 80 करोड़ लोगो को सहायता मिलेगी ।
इस योजना के तहत देश में सभी राशन कार्ड वाले लोगों को अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है और पहले के मुकाबले 2 गुना अनाज दिया जा रहा है यह अनाज जो अतरिक्त दिया जा रहा है ये बिल्कुल मुफ्त है इसका आपको कोई पैसा नहीं देना है ।
साथ ही 1 किलो दाल भी मुफ्त दी जा रही है जिससे गरीब लोगों को प्रोटीन भी मिल सके ।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को अप्रैल, मई और जून में भी बहुत लोगों को इसका लाभ मिला है साथ ही उज्ज्वला गैस योजना का विस्तार भी तीन महीने के लिए कर दिया गया है , अब सितम्बर तक उज्ज्वला योजना के तहत गैस गैस सिलेंडर फ्री मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अप्रैल से जून तक तीन महीने फ्री सिलेंडर दिया था जिसका बहुत लोगों ने लाभ उठाया लेकिन ये जरूरी नहीं कि तीन महीने में तीन सिलेंडर खर्च हो इसलिए अब सरकार ने इस योजना का विस्तार तीन महीने तक और करने का निर्णय लिया है और अब इस योजना के तहत अगले तीन महीने सितंबर तक फ्री में सिलेंडर मिलेगा जिससे लोगों को इस महामारी के समय में कुछ रहता मिले ।
इस बैठक ने ईपीएफओ को लेकर भी बड़ी राहत मिली है अर्थात ईपीएफओ का 24 प्रतिशत सरकार ही देगी इससे करीब 72 लाख कर्मियों को फायदा मिलेगा यह विस्तार आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किया गया है इसका खर्च करीब 4800 करोड़ रुपए आएगा ।